Head Constable Attempted Suicide - प्रधान आरक्षक ने किया आत्महत्या का प्रयास, एडिशनल एस पी से था प्रताड़ित

PPN(KATNI) - वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक प्रधान आरक्षक ने गुरुवार की देर रात विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रधान आरक्षक का एक वीडियो और सुसाइड नोट भी सामने आया है जिसमें प्रधान आरक्षक पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है।

घटना के संदर्भ में हासिल जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद कुमार मरावी को पिछले कई दिनों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया के बंगले ड्यूटी पर तैनात किया गया था। कल देर रात उसने जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे तत्काल इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए। जहाँ उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

प्रधान आरक्षक का एक सुसाइड नोट व एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने खुद अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर बांग्ला ड्यूटी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्रधान आरक्षक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया कुछ भी कहने से बच रहे है। पुलिस विभाग में काम का दबाव किसी से छिपा नहीं है बेहद कठिन माने जाने वाली पुलिस सेवा अक्सर कर्मचारियों के लिए मानसिक परेशानी का कारण बन जाती है जिसके चलते ही कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, कर्मचारियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए विभाग को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments