4 Children Died Due To Drowning In The Pond, - तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, कटनी जिले का मामला

PPN(KATNI) - तालाब में नहाने गए 4 बच्चे काल के गाल में समा गए, जानकारी लगाने के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कवायद शुरू की, लेकिन उन्हें बचाने में ना कामयाब रहे। सरकारी मदद जब तक मिली, उसके पहले सभी मासूम दुनिया छोड़ चुके थे। बावजूद इसके जिला प्रशासन का प्रचार-प्रसार विभाग (जनसंपर्क विभाग) कलेक्टर को खुदा साबित करने में उतारू है।


घटना के संदर्भ में हासिल जानकारी के मुताबिक कटनी जिले स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम नैगवां के छपरा हार स्तिथ तालाब में ग्राम का 14 वर्षीय शशि प्रताप सिंह, 13 वर्षीय सौर्य सिंह व मयंक यादव एवं 11 वर्षीय धर्मवीर वंशकार रविवार की दोपहर खेल-खेल में गांव के तालाब में नहाने पहुंच गए। ऐसा माना जा रहा है कि चारों जब नहा रहे थे, तभी उनमे से एक डूबने लगा। एक दूसरे को बचाने की कोशिश में चारों बच्चे काल के गाल में समा गए।

जानकारी के मुताबिक तालाब के पास से गुजर रहे, लोगों ने बच्चों की साइकल व कपड़े मौके पर देखे, तो बवाल मच गया।
बाद में गांव के तैराकी जानने वाले लोग तालाब में उतरे और बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक बहुत हो चुकी थी।
दुःखद घटना पर जिला प्रशासन के जनसंपर्क विभाग ने कलेक्टर की तरफ सभी मृत व्यक्ति को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सवाल यह है कि संवेदना व्यक्त करने की बजाय, मुआवजा घोषित करना जरूरी है। मुआवजा सरकारी प्रकिया है।
क्या अवि प्रसाद को भी नेता बनना है या कलेक्टर?

Post a Comment

0 Comments