PPN(KATNI) - कटनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए कल 11 सितम्बर को कटनी बन्द का आव्हान किया गया है, इस हेतु व्यापारियों और आम जनता से सहयोग की अपील करते शनिवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया।
चुनावी वर्ष में एक बार फिर शहर के जागरूक नागरिकों ने बीड़ा उठाते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया। गत 8 और 9 सितम्बर को धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन कोई नतीजा न आने पर तयशुदा कार्यक्रम अनुसार शनिवार की शाम बरसते पानी मे मशाल जुलूस निकालकर शहर व्यापारियों व आम जनता से 11 सितंबर को होने वाले कटनी बन्द में सहयोग की अपील की। बरसते पानी मे निकले गए मशाल जुलूस को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो केंद्र व राज्य की विकासशील सरकार का कटनी के साथ सौतेला व्यवहार देकर भगवान भी स्वयं आंसू बहा रहा हो।
कटनी जैसे व्यापारिक नगर में मेडिकल, इंजीनियरिंग व नर्सिंग कॉलेज न होने भाजपा के विकासशीलता की पोल खोल रहा है। 20 वर्षो में इन मांगों को इस शहर में तमाम बार विभिन्न मंचो से उठाया गया, लेकिन सत्तारूढ़ दल भाजपा के कानों में जु तक नही रेंगी। जबकि पिछले 20 वर्षो से प्रदेश में बीजेपी की सरकार व कटनी में बीजेपी के विधायक है। यही नही पिछले 10 वर्षों से केंद्र, राज्य व नगर मिलाकर बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार काबिज है। इतना ही नही बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा इसी क्षेत्र से सांसद भी है।
0 Comments