AIDAF - बैठक में हुए कई प्रस्ताव पारित, कटनी में जुटे एमपी के पदाधिकारी

PPN(KATNI) - ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉयीज फेडरेशन के मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि की बैठक गत 03 सितंबर को आयुध निर्माणी कटनी स्तिथ "बैडमिंटन हॉल" सम्पन्न हुई, जिसमें आर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी, जबलपुर की जीसीएफ, खमरिया, व्हीकल फैक्ट्री और जीआईएफ सहित कटनी फैक्ट्री के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

बैठक को एआईडीईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एन पाठक, एचएमएस के प्रदेश अध्यक्ष नेम सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अंबारिश सिंह तथा जेसीएम तृतीय शिव पाण्डेय ने संबोधित किया। बैठक में वक्ताओं ने नई पेंशन नीति के कुप्रभाव एवं आंदोलन, निर्माणियों के निगमीकरण की विभीषिका एवं ट्रेड यूनियन की गतिविधि सहित फील्ड यूनिट की कार्य प्रणाली के सबंध में चर्चा की तथा आने वाले समय में आंदोलन की जानकारी दी गई। 

बैठक में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निगमीकरण वापस लेने, पुरानी पेंशन को बहाल कराने, इंसेंटिव स्कीम बंद कराके सबको ओटी सबको काम तथा फील्ड यूनिट पर लगाम लगाने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया।
गौरतलब है कि, एक अक्टूबर 2021 को आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) को भंग कर बनाई सात डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट ( DPSU) को लेकर एक बार रक्षा मंत्रालय में मंथन शुरू हो गया है। यह खबर रक्षा क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों के बीच हडकंप लानी वाली है। सात नई रक्षा कंपनियां   एडब्ल्यूईएल,  एवीएनएल, जीआईएल, आईओएल, एमआईएल, टीसीएल एवं यंत्र इंडिया लिमिटेड के गठन वाले रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को केबिनेट में स्वीकृत किया था। लेकिन अब चर्चा यह कि केंद्र सरकार 7 रक्षा कंपनियों में से तीन का विलय करना चाहती है।
मजदूर संघ के का अध्यक्ष सादिक अली, महामंत्री नरेंद्र पटेल, जेसीएम चतुर्थ लीडर संजय तिवारी, राकेश मिश्रा, कार्यसमिति सचिव देवेंद्र पाढ़ी, राजेश दुबे, जितेंद्र सिंह, मनीष तिवारी, विजय सिंह, राजेश शुक्ला, संजीव सिंह, विश्वकांत आनंद, सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments