Medical College - मेंडिकल कॉलेज के लिए 11 को कटनी बन्द, आंदोलन हुआ तेज, बच्चों के भविष्य के लिए सभी से सहयोग की अपील

PPN(KATNI) - कटनी में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। इसके लिए अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर उसे अमलीय जामा पहनाने सभी एकजुट हो गए है।

जिला जन अधिकार मंच के बैनर तले शहर में तमाम राजनैतिक दल के पदाधिकारी, समाजिक संगठन, व्यवसाई, अधिवक्ता और आम जनता कटनी को मेडिकल कालेज दिलाने के लिए एकजुट हो गए है।
सभी का मानना है कि कितनी जिला उच्च शिक्षा से वंचित है, तमाम बार प्रयास के बाद भी प्रदेश सरकार कटनी उपेक्षा कर रही है। कटनी में 20 वर्षो से भजपा के विधायक है, बावजूद कटनी को उसका हक नही दिला पे रहे है। कटनी से छोटे-छोटे जिलों में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन हो गया, लेकिन कटनी आज भी उपेक्षित है। कटनी को उसका हक दिलाने चरणबद्ध योजना बनाई गई है।
हासिल जानकारी के मुताबिक आगामी 8 एवं 9 सितंबर को धरना एवं नगर भ्रमण कर जिले के सभी व्यवसाईयों से कटनी बन्द हेतु अनुरोध किया जाएगा, वहीं 9 सितंबर को शाम 6 बजे आजाद चौक से दिलबहार चौक कटनी स्टेशन तक मसाल जुलूस निकालकर कटनी बंद के लिए नगर की आम जनता, व्यवसाय प्रतिष्ठानों अन्य जागरूक् जनों से सहयोग की अपील की जाएगी और 11 सितंबर को संपूर्ण कटनी बंद किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments