election 2023 - दहशत में बीजेपी, 2 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, 3 केंद्रीय मंत्री, 1 राष्ट्रीय महासचिव सहित कई सांसद मैदान में।

PPN(संजीव वर्मा) - शिवराज के बल पर प्रदेश में बीजेपी की डूबती नैय्या को देख, राष्ट्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में सभी दिग्गजो पर दांव पर लगा दिया है, सभी को मैदान में उतार दिया है, ताकि नाक बचाई जा सके। सबको बलि का बकरा बनाने के पीछे का मूल कारण प्रदेश में बीजेपी की वापसी से ज्यादा 2024 में मोदी के भविष्य पर है।

मध्यप्रदेश में आगामी कुछ माह में विधानसभा के चुनाव होना है, जिसको लेकर प्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर है। राष्ट्रीय पार्टी से लेकर निर्दलीय उम्मीदवार तक पूरी जी जान झोंक कर मतदाताओं के तलवे चाटने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।
सबसे आगे शिवराज

प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपना आपा खो चुके है, यह बात सबको स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जिस प्रकार वे रात- दिन मुंह मे जो आ रहा है, उसे बके पड़े है। घोषणा वीर के रूप में उनकी छवि तो पूर्व से विख्यात है। सूत्रों की माने तो आजकल बिना कोई योजना बनाये व बिना सलाह के ही मंच से घोषणा कर रहे है। जिससे पूरा का पूरा मंत्रालय/सचिवालय परेशान है। घोषणा पहले करते है, बाद में उसमे मंत्रालय/सचिवालय में अधिकारियों को मेहनत करनी पड़ती है। कोशिश यह कि जा रही है, योजना को लागू करवाने में आम जनता को इतना उलझाया जाए, कि आचार संहिता लागू हो जाये।

हताश का परिणाम है बीजेपी की दूसरी सूची

सोमवार की सांय बीजेपी द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में हताश के परिणाम दिखाई दे रहे है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के सभी दिग्गजो गली-मोहल्ला का बना कर रख दिया गया है। 3 बार से ऊपर सांसद का चुनाव जीतने वाले और वर्तमान में सांसद व केंद्रीय मंत्री जैसे पदों पर आसीन लोगों को विधायक का प्रत्याशी बना दिया। इस सूची के मुताबिक 2 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व राकेश सिंह, 3 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल व फग्गन सिंह, 1 राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई सांसद मैदान में उतार दिया है।


शिवराज की टिकिट खतरे में

2023 लगते ही रात-दिन प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का सपना देखकर जी तोड़ मेहनत में जुटे शिवराज सिंह की सीट खतरे में है। सूत्र बताते है कि केंद्रीय नेतृत्व उन्हें टिकिट न देकर केंद्र ले ले जाने की मुड में है, इसलिए बीजेपी के इतने सारे दिग्गजो को मैदान में उतार शक्ति परीक्षण कर रही है, ताकि जो जीता वो सिकन्दर बन सके। 

ज्योतिरादित्य को भी लड़ाएगी बीजेपी

कांग्रेस से गद्दारी करके बीजेपी का दामन थामने व कमलनाथ की सरकार को कोविड ग्रस्त करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिंया को भी बीजेपी मैदान में उतार कर उनका शक्ति परीक्षण करने वाली है, ऐसा सूत्र बताते है। इसलिए जारी सूची ने उनका नाम न देकर, अंतिम सूची में उनका नाम जारी किया जाएगा। उसी सूची में शिवराज की विदाई होगी।

Post a Comment

0 Comments