CRIKET SATTA - जमकर लग रहा है दांव, शबाब पर सट्टा, सटोरिये मस्त, पुलिस पस्त

PPN(KATNI) - कटनी और सट्टा का बहुत पुराना नाता है, अब तो तार दुबई से तक जुड़ चुके है, बावजूद इसके कटनी पुलिस मासूम बच्चे की तरह अनजान बनी हुई है।

शनिवार को क्रिकेट की दुनिया का सबसे ज्यादा रोमांचित कर देने वाला मैच भारत-पाकिस्तान का गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां क्रिकेट प्रेमी मैच का आनन्द ले रहे है वहीं सटोरिये भी कहाँ पीछे रहने वाले है। वह भी अपना काम बेख़ौफ़ होकर करने में जुटे रहे है।

पूरे शहर में वर्तमान समय मे क्रिकेट का सट्टा जारी है, लोग होटल, बार, रेस्टोरेंट फॉर्म हाउस आदि जगहों में बैठक कर मैच देखते हुए क्रिकेट का सट्टा लगा रहे है। मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे सटोरिये अपना काम बखूबी कर रहे है।
नेता से लेकर पुलिस व प्रसाशन को हर बात की जानकारी है, बावजूद कार्यवाही शून्य है। मानो इन्होंने सटोरियों को अभयदान दे रखा हो। ऐसा लगने में कोई बुराई भी नही है, क्योंकि क्रिकेट सट्टा का दुबई कनेक्शन किसी से छुपा नही है। तमाम जगहों पर इस मामले में कार्यवाही हुई, लेकिन कटनी पुलिस आज भी मासूम बनी हुई है। इसके पीछे की असली वजह राजनैतिक दबाव या स्वार्थ सिद्धि। हालांकि आचार संहिता लागू होने के बाद राजनैतिक दबाव वाली बात किसी को भी गले से नही उतर रही है।
बहरहाल अब देखना यह है कि कटनी पुलिस कुछ कर भी पाती है, यह यूं ही श्रोता बन कर मैच का गरमागरम लुत्फ उठती है।

Post a Comment

0 Comments