PPN(BHOPAL) - लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने रविवार की प्रातः अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमे प्रदेश भर की 230 विधानसभा में से 144 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। शेष उम्मीदवारों के न भी शीघ्र जारी किए जाएंगे।
जैसा कि कयास लगाया जा रहा था कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अपनी पहली सूची नवरात्र के प्रथम दिवस घोषित करेगी। हुआ भी बिल्कुल वैसे ही। पहली सूची के कमलनाथ समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। वहीं बात करे कटनी जिले की तो पहली सूची में सिर्फ एक ही नाम घोषित हुआ है। कांग्रेस ने जिले के बड़वारा सीट से वर्तमान विधायक विजयराघवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाकर दुबारा मैदान में उतारा है।
0 Comments