Death Due To Bee Sting - मधुमक्खियों के काटने से सास-बहू की मौत, फूल-बेलपत्र तोड़ने के दौरान किया था हमला

PPN(KATNI) - अब तक आपने विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं के काटने से मौत होने की खबर सुनी होगी, लेकिन कटनी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां मधुमक्खियों के काटने घायल हुई सास बहू की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हासिल जानकारी के मुताबिक कटनी के उप नगरीय क्षेत्र एन के जे स्तिथ रोशन नगर निवासी कन्छेदी लाल साहू की 62 वर्षीय पत्नी यशोधरा बाई अपनी 32 वर्षीय बहुदुर्गा पति नीलेश के साथ समीप स्तिथ रेलवे क्वार्टर में पूजा के लिए फूल व बेलपत्र तोड़ने गई थी। फूल तोड़ने के दौरान उनकी निगाह पास लगे लगे सीताफल पर पड़ी, और दोनों सीताफल तोड़ने लगीं। इस दौरान पेड़ की डाल पास में लगे मधुमक्खी के छत्ते से टकरा गई,जिसके बाद मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोला दिया।
दोनों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन मधुमक्खियों ने तब तक उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। दोनों कुछ दूर भगाने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगो ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे।
जहां उपचार के दौरान पहले बहू दुर्गा ने दम तोड़ दिया। तो वही रात को सास यशोधरा की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लिया है और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

0 Comments