PPN(KATNI) - नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की, 144 प्रत्याशियों की सूची में कटनी जिले से बसंत सिंह को दूसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस द्वारा दुबार प्रत्याशी बनाये जाने पर विजयराघवेंद्र सिंह उर्फ बसंत सिंह पूरे जोश में नजर आए। उन्होंने दूसरी बार उम्मीदवार बनाये जाने पर जहां पार्टी के आला कमान का धन्यवाद किया, वहीं पिछले कार्यकाल में किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि बड़वारा की जनता उनके साथ है।
उनका कहना है कि वह पूरी तरह तैयार है। कटनी में मेडिकल कॉलेज के लिए बसंत ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मेडिकल कॉलेज कटनी में बनेगा।
एक ओर जहां उन्होंने पूर्व कार्यकाल में किये गए कार्यों को गिनाया, वही क्षेत्र के लिए अगली पारी की प्राथमिकताएं भी बताई।
0 Comments