Elections 2023 - 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का शंखनाद, मध्यप्रदेश में वोटिंग 17 नवम्बर को और परिणाम 3 दिसंबर को

PPN(DESK) - मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान सोमवार की दोपहर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को
चुनाव आयोग द्वारा घोषित की गई तारीखों के मुताबिक मध्यप्रदेश में एक ही चरण मे मतदान होगा, मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में 7 व 17 नवम्बर को

वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों मे वोटिंग होगी, पहला चरण 7 नवम्बर और दूसरा चरण 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा।

राजस्थान में 23 नवम्बर को
इसी प्रकार राजस्थान में भी एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा, यहां 23 नवम्बर वोटिंग होगी। 

तेलंगाना में 30 नवम्बर को
तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान होगा, यहां 30 नवम्बर को मतदान होगा।

मिजोरम में 7 नवम्बर को
वहीं मिजोरम में 7 नवम्बर को एक ही चरण मे वोटिंग होगी।

परिणाम 3 दिसम्बर को
पांचों प्रदेशों में समस्त चरणों की वोटिंग के पश्चात 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। इसी दिन तय हो जाएगा। किसी पार्टी की किस राज्य में ताजपोशी होगी।
चुनावों की तारीख घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता इन राज्यो में तत्काल लागू हो गई है।

Post a Comment

0 Comments