Missing Girl Archana Tiwari - अर्चना तिवारी मिली लखीमपुर खीरी में, SRP ने किया खुलासा

PPN(KATNI) - पिछले 13 दिनों से लापता अर्चना तिवारी आखिरकार मिल ही गई। जीआरपी पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (जो कि नेपाल बॉर्डर के समीप स्थित है) से बरामद किया है। एसआरपी, भोपाल, राहुल कुमार लोढ़ा ने एक वीडियो बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

एसआरपी के मुताबिक 7-8 की दरम्यानी रात इंदौर - बिलासपुर नर्मदापुरम एक्सप्रेस के बी - 3 कोच से कटनी की अर्चना तिवारी नामक युवती चलती ट्रेन से लापता हो गई थी, इस घटना की रानी कमलापति थाने में शिकायत हुई थी, तभी से जीआरपी पुलिस जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। हर संभावित ठिकानों पर खोज की। ढेरों सीसीटीवी फुटेज देखे, सायबर टीम भी पूरी तरह काम कर रही थी, उनके अनुसार 19 अगस्त को उन्हें सफलता मिली। अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जो कि नेपाल बॉर्डर के पास है से बरामद किया है। पुलिस उसे लेकर भोपाल आ रही है, उससे पूछताछ के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी, 7 अगस्त को अर्चना इंदौर स्थित अपने हॉस्टल से रक्षा बंधन मनाने हेतु कटनी के लिए निकली थी। अर्चना 7-8 अगस्त की दरम्यानी रात इंदौर - बिलासपुर नर्मदापुरम एक्सप्रेस के बी - 3 कोच से चलती ट्रेन में से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी।

Post a Comment

0 Comments