PSY -कटनी का सक्षम देश भर में अव्वल, भगवान कृष्ण व सुदामा की मित्रता पर थी सुंदर पेंटिंग

PPN(KATNI) - प्रतिभा सम्मान योजना के तहत आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में कटनी जिले के छात्र सक्षम कोष्टा ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 100 प्रतिभागियों की पेंटिंग को शामिल किया गया था।

सक्षम की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर एक सुंदर पेंटिंग बनाई थी, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों से छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन सक्षम की कला ने उन्हें पहला स्थान दिलाया।

सोमवार को कटनी के जिला पंचायत कार्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने सक्षम को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक जायसवाल ने सक्षम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए सक्षम ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें पेंटिंग करने से कभी नहीं रोका, बल्कि हमेशा उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, "जब मैंने पेंटिंग शुरू की तो मेरे माता-पिता ने मुझे रोका नहीं, बल्कि मेरा साथ दिया। उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि पेंटिंग में कोई भविष्य नहीं है, पढ़ाई पर ध्यान दो। शायद यही वजह है कि आज मुझे यह सफलता मिली है।" सक्षम ने अपने गुरुजनों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

सक्षम कोष्टा बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 10 के छात्र है। वे स्व. छेदीलाल कोष्टा के पोते व पत्रकार जितेंद्र कोष्टा के सुपुत्र है।

Post a Comment

0 Comments