Send ston - रेत ठेकेदार कर रहे खदान सरेंडर? खबर ने मचाया हंगामा

PPN(KATNI) - कटनी एवं उमरिया जिले में संचालित रेत खदान के संचालकों ने खदान सरेंडर करने का आवेदन दे दिया है, इसके पीछे बड़ी वजह कही जा रही है। 

कटनी और उमरिया जिले में संचालित रेत खदान के मालिकों ने खदान सरेंडर करने का आवेदन देने की खबर है । 
सूत्रों के अनुसार धन लक्ष्मी और विस्टा रेत कंपनी ने यह आवेदन विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की खदानों पर रिकवरी की कारवाई शुरू होने बाद के की है। रेत ठेकेदार अपने अवैध उत्खनन को लेकर चिंतित भी है क्योंकि खदानों की जांच की आंच कभी भी उन्हें शिकंजे में ले सकती है । जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी ही पार्टी के विधायक पर रिकवरी का आदेश जारी कर सकते हैं, तो उनकी क्या हैसियत ? अपने अवैध कृत्यों का आत्म मंथन करने के बाद रेत खदान संचालकों को एहसास हो गया कि उनके कर्मों की सजा भारी पड़ सकती है । सूत्र यह भी बताते है विधायक संजय पाठक की पार्टनर शिप रेत ठेकेदारों से है, शायद यही वजह है कि घबरा कर अपने कदम खींच कर तौबा कर रहे हैं। जिससे सरेंडर करने की नौबत आ खड़ी हो गई। कटनी ही नहीं, उमरिया-शहडोल जिले की खदानों को भी सरेंडर करने की कार्यवाही की जा रही है ,क्योंकि इन सभी खदान संचालकों की फर्मों के नाम भले ही अलग है, लेकिन पार्टनर एक ही है। जिसके चलते बीच में ही खदान सरेंडर कर भारी कमाई से तौबा की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments