PPN(KATNI) - देश के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर (रेल ओवहर ब्रिज) के अप ट्रैक पर शुक्रवार से मालगाड़ियों का दौड़ने लगी, इस ब्रिज से शुक्रवार को सुबह 11.55 बजे शाम 7 बजे तक तीन मालगाड़ी निकाली गई। खास बात यह है कि छोटे से छोटे कामों के श्रेय लेने वाली सरकार के कार्यकाल में देश के सबसे लंबे ग्रेड सेपरेटर को बिना उद्घाटन के ही चालू कर दिया गया। इस बात की कानों कान खबर भी किसी नेता को नहीं लगी।
पश्चिम मध्य रेल जोन के कटनी में रेलवे द्वारा अप और डाउन ट्रैक पर मालगाड़ियों के बिना लेट लतीफी के सीधा आवागमन के लिए हेतु लगभग चार हजार करोड़ की लागत से ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके अप ट्रैक पर सिंगरौली-बीना रेलखंड का कार्य पूरा होने और सतर्कता एजेंसी का सफल ट्रायल उपरांत आज शुक्रवार से मालगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया। अप ट्रैक के स्टार्टिंग प्वाइंट कटंगी खुर्द से 11.55 बजे पहली 58 डिब्बों वाली कोयले से लदी मालगाड़ी चलाई गई, जो 25 मिनिट का सफर पूरा तय करते हुए 12.20 बजे न्यू मंझगवां स्टेशन के एंड प्वाइंट पर पहुंची। इसके बाद शाम 7 बजे तक तीन मालगाड़ियां निकाली गई थी। इस मौके पर एरिया मैनेजर कटनी रोहित कुमार सिंह, डीईएन सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस ग्रेड सेपरेटर के डाउन लाइन का कम अभी खासा बाकी है, जिसके चालू होने में साल भर से ऊपर का समय लग सकता है। वहीं अप लाइन के बिलासपुर से न्यू मंझगवां को जोड़ने का काम भी शेष है।
यहां आपको बता दे कि कटनी से पांच दिशाओं के रेल यातायात होने के कारण पश्चिम मध्य रेल जोन सहित देश का यह एक बड़ा जंक्शन है। न्यू कटनी में एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड है। यार्ड में सेंटिंग के कारण अक्सर मालगाड़ियां तो प्रभावित होती ही है, यात्री गाड़ियां भी प्रभावित होती है। इस समस्या से निपटने और रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने सिर्फ और सिर्फ मालगाड़ियों के लिए यहां लगभग 4 हजार करोड़ रुपए की लागत से रेल ओवहर ब्रिज (ग्रेड सेपरेटर) का निर्माण शुरू कराया, अप और डाउन दोनों को मिला कर लगभग 34 किलोमीटर के इस ग्रेड सेपरेटर के अप ट्रैक का सिंगरौली-बीना रेलखंड का कार्य पूर्ण हो चुका है, सतर्कता टीम की कड़ी जांच के बाद शुक्रवार से मालगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसी अप ट्रैक को बिलासपुर की तरफ से जोड़ने का कार्य शेष है, जिसे रेलवे के अधिकारी जल्द पूरा करने का दावा कर रहे है। बिलासपुर लाइन के लिए इसका स्टार्टिंग प्वाइंट झलवारा है।
बहरहाल अप ट्रैक के प्रारंभ होने से सिंगरौली की तरफ आने - जाने वाली यात्री ट्रेनों का आवागमन पर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
0 Comments