PPN(KATNI) - शहर के चहुंमुखी विकास हेतु नगर में सड़क, नाले-नालियों के निर्माण, कार्य, पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण के साथ-साथ महानगरों की तर्ज पर समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं सौदर्यीकरण के कार्य प्रगतिरत है। विकास कार्य अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। गुणवत्तापूर्ण के साथ तय समय-सीमा में विकास कार्य पूर्ण हाने से इनका लाभ स्थानीय नागरिकों को लंबे समय तक मिलता है। उपरोक्त उदगार महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरूवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 11 लाख 58 हजार की लागत से विभिन्न स्थलों में कराये जानें वाले विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। भूमिपूजन महापौर द्वारा क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक शैलेन्द्र असाटी द्वारा कराया गया।
भूमिपूजन उपरांत महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि वार्ड में निरंतर विकास कार्य कराये जा रहे है। गौर मार्ग में सी.सी सड़क एवं अमर खटीक के घर के आसपास सी.सी नाली का निर्माण होने से नागरिकों को बेहतर आवागमन के साथ ही जल निकासी की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। इससे क्षेत्र की स्वच्छता में इजाफा होगा। निर्माण कार्य आप सभी नागरिकों की सुविधा हेतु कराये जा रहे है अतः आप लोगों का भी दायित्व है कि आप निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर क्षेत्रीय उपयंत्री अथवा नगर निगम कार्यालय में तत्काल इसकी सूचना दें।
विकास कार्यो की सौगात मिलने तथा समस्या का निराकरण होने से खुश क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद सीमा अरविंद श्रीवस्तव सहित उपस्थित अतिथियों का जोरदार स्वागत किया जाकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी इसी तरह से वार्ड विकास में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया। इसके पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा वार्ड के महामाया नगर पहुंचकर क्षेत्रीय समस्याओं मार्ग से रु ब रु होते हुए उनके निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश क्षेत्रीय उपयंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह को दिए।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, एडव्होकेट सुरेन्द्र गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद सीमा अरविंद श्रीवास्वत, पार्षद शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, गौरीशंकर पटेल, मंडल अध्यक्ष रजत जैन, उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी, महामंत्री प्रदीप, संजय नाकरा उपाध्याय सहित मातृ शक्ति कीर्ती चतुर्वेदी, विमला पटेल एवं राकेश चतुर्वेदी, मनोज सोनी, संतोष चतुर्वेदी, शैलेष असाटी, मनीष खुतवल, खन्ना चौबे, संजीव ठाकुर, कुलभूषण पुरवार, योगेश सोनी, संतोष गुप्ता सहित क्षेत्रीय उपयंत्री जायेन्द्र प्रताप सिंह, एवं निर्माण एजेंसी ओम श्री वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही।
0 Comments