PPN(KATNI) - पत्नी को लेकर ग्राम कोटवार का नाती भाग गया, जिससे आक्रोशित होकर पति वो ससुर ने मिलकर नाना ग्राम कोटवार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कटनी जिले के बाकल थाना अंतर्गत के ग्राम चनपुरा की है।
घटना के संदर्भ में हासिल जानकारी के मुताबिक बाकल थाना अंतर्गत ग्राम चनपुरा में गणेश पंडाल के बगल में आंगनबाड़ी के पास एक लाश मिली, जिसकी पहचान ग्राम कोटवार सीताराम वंशकार के रूप में हुई। उसके शरीर पर घसीटने व मारपीट के निशान थे। घटना की जानकारी लगते ही बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया, तो पता चला कि उसकी हत्या हुई है। उसे लाठी डंडों से पीटा गया है।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जब जांच की गई, तो पता चला कि मनीष पटेल व पिता अमर पटेल का सीताराम से विवाद हुआ था। दोनों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो मनीष ने बताया सीताराम का नाती जीवन वंशकार उसका दोस्त था, उसका घर आना-जाना भी था। रक्षा बंधन के दूसरे दिन जीवन उसकी पत्नी को लेकर रफूचक्कर हो गया, जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिले। सीताराम भी कुछ नहीं बता रहा था। 29 अगस्त को भी इसी बात को लेकर सीताराम से उसका विवाद हो गया था। बाद में मनीष व उसका पिता अमर कोटवार के घर गए और दरवाजे में लात मारी, तो दरवाजा खुल गया। सीताराम के आंख में चोट लग गई और वह जमीन पर गिर गया। बाद में उसे घसीट कर घर के बाहर रोड पर लेकर आए और लाठी डंडों से मारपीट की, जिससे उसकी पसलियां वो रीढ़ की हड्डी टूट गई।
बहरहाल पुलिस ने बाप- बेटा दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
0 Comments