Rebellion again in BJP - अब पूर्व नगर निगम अध्यक्ष हुए बागी, भाजपा ने नही रुक रही बगावत

PPN(KATNI) - कटनी जिले में भाजपा से बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेकर रहा है, अब पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने अपने बागी तेवर दिखाते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।


गुरुवार को संतोष शुक्ला ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर भाजपा से तीसरी बार उम्मीदवार बनाये गए संदीप जायसवाल पर कई संगीन आरोप मढ़े। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में उन्होंने पार्टी में रह कर भीतरघात किया किया था। भाजपा ने जिसे महापौर प्रत्याशी बनाया था मैं उसी वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा था, सब कुछ मैने देखा है। उन्होंने जिस तरह से भीतरघात किया था मैं उस तरह से नही करूँगा। मैं जो भी लड़ाई लड़ूंगा वह सामने आकर लड़ूंगा। 

पार्टी ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बजाए उन्हें ही फिर से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। दंड देने की बजाए पारितोषिक दे रही है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता आदेश देगी तो वह चुनाव लड़ेंगे। साथ ही यह भी कहा कि यदि कांग्रेस मौका देगी, तो वहां से भी चुनाव लड़ सकते है।

Post a Comment

2 Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. जमानत जप्त होगी और भ्रम टूटेगा...

    ReplyDelete