The Fearless Criminal - थाने के सामने दिनदहाड़े मारपीट, घटना CCTV में कैद

PPN(KATNI) - कटनी में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि कटनी कोतवाली परिसर से लगे महिला थाने के सामने व CSP ऑफिस के समीप दिनदहाड़े दो युवकों ने एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करते हुये उसके वाहन में तोड़ फोड़ की, और दिलेरी से फरार हो गए। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शुक्रवार सांय साढ़े पांच बजे के करीब एक ई-रिक्शा चालक को शहर के मध्य स्थित कोतवाली परिसर से लगे महिला थाने के सामने दो युवक रोकते है उससे मारपीट करना शुरू कर देते है। चालक भी अपनी जान बचाने के लिए पलटवार करता है, लेकिन वे भारी पड़ने लगते है, तो चालक वाहन छोड़ कर थाने की तरफ अंदर भाग जाता है। युवकों की हिम्मत तो देखिए, वे भी उसका पीछा करते हुए अंदर जाते है। लगभग ढाई मिनिट बाद जब वह वापस आते है और गाड़ी लेकर जाने लगते है, इसी बीच दूसरा युवक पुनः ऑटो में तोड़ फोड़ करता है। जवानी की मस्ती में चूर युवक यह भूल जाते है कि उनकी यह हरकत कोई और भी देख रहा है, पूरी घटना CCTV में कैद हो रही है।

पीड़ित ई-रिक्शा चालक जितेंद्र वंशकार का कहना है कि वह मुड़वारा स्टेशन में सवारी छोड़कर निकला था, जब वह थाने के सामने से निकल रहा था, तभी दो युवक उसे ओवर टेक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह साइड नहीं दे पाया, तो आगे आके उससे बातचीत करते हुए हाथापाई करने लगे, वह जान बचाकर कोतवाली भाग गया। उसका पीछा करते हुए वो लोग आए, बाद में जाते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की। ई रिक्शा चालक संघ ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है, जब सारे राह बेखौफ बीच सड़क पर मारपीट हुई। सवाल यह उठता है कि कटनी में पुलिस का अपराधियों में कोई खोई है ही नहीं। इसका कारण क्या है, क्यों अपराधी बेखौफ है। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा नशे के खिलाफ जंग छेड़ने का दावा कर स्वयं पीठ थपथपा रहे, वहीं पूरा जिला नशे की कैद में जकड़ा हुआ है। गली - गली शराब रही है, स्मैक, नशीली दवाइयों की गिरफ्त में युवक पीढ़ी अपराध की तरफ अग्रसर है। पुलिस जबतक नशे के तस्करों की कमर नहीं तोड़ेगी। तब तक सड़कों अपराध का यह नंगा नाच बढ़ता ही रहेगा।

Post a Comment

0 Comments