PP किट पहनकर शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन


Pin Point News - पनी मांगों के लिए ज्ञापन देते तो अपने कई बार देखा होगा, लेकिन कटनी जिले के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपने का अनोखा तरीका अपनाया है, सभी शिक्षक पी पी किट और फेस कवर पहनकर कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौपने पहुंचे।

ज्ञापन सौपने आये शिक्षकों का कहना है कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए वे लोग पीपी किट पहन कर आये है। उनकी प्रमुख मांगों में राज्य शिक्षा सेवा के नियुक्त शिक्षकों को राज्य शासन के आदेश के बाद भी जिले के शिक्षकों को 7वे वेतनमान की दूसरी किश्त का भुगतान 31अक्टूबर तक किये जाने के बाद भी अधिकांश शिक्षको को लाभ नही मिला है। साथ ही वेतन वृद्धि के अंतर की राशि का भुगतान भी नही हुआ है। द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति का लाभ दिलाने, स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली होने के बाद भी पोर्टल में पड़ रिक्त न दिखाने जैसी अव्यवस्थाओ को शीघ्र दूर कराने की मांग की गई हैं।

संसाधनों और स्टाफ की कमी के कारण इनकी मांगे पूरी होने में दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द शिक्षकों की सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।

Post a Comment

3 Comments